सबसे पहले हम आपको बता दे कि Blogging क्या है। अगर आप हमारा ये Post पढ़ रहे है तो यह भी एक Blogging है। जिसमे आप लोगो के साथ ऐसी
Knowledge Share करते है जिनको लोग जाना चाहते है और वह उनके लिए Helpful हो सिंपल शब्दों में इसी को ही Blogging कहते है।
यह Online Paise कमाने का सबसे अच्छा और बहेतर Option है। क्योंकि बहुत सारे लोगो सोचते है कि Online Paise कमाने का कोई Future नही है।
क्योकि जिस तरह हम कोई Job करके Regular पैसे कमा सकते है। वैसे हम Online काम करके नही कर सकते है। इसलिए अधिकतर लोगों Online Paise कमाने के बारे में नही सोचते है। और जानना नहीं हे।
परंतु Blogging का अपना Future है और समय के साथ Blogging करने वालो की सँख्या बढ़ती जा रही है। इसलिए अगर आपको किसी चीज का अच्छा खासा
Knowledge है तो आप Blogging करके Online Paise कमा सकते है इसलिए अगर आपको लिखने का शोक है या फिर अपनी KnowledgeShare करना चाहते है तो आज ही Blogging शुरू करे ताकि आप जल्दी से Online Paise कमाना शुरू कर सके।
अब आपके मन मे सवाल आता है कि Blogging तो हम शुरू कर लेते है पर इसे पैसे कैसे कमाये। हम आपको बता दे कि जब भी कोई Company अपना नया Product
या Service लॉन्च करती है तो सबसे पहले उसका Advertisement करती है और आज के समय मे सबसे Popular Advertisement Google Adword है
और Google अपने Advertisement वही दिखता है जहाँ लोगो Online Visit करते है। अगर आप Blogging करते है और आपके Blog पर लोग Visit करते है आपके लिखे गये Post को पढ़ने के लिए तो आप अपने Blog को
Google Adsense से Connect करके उसे Advertisement अपने blog पर लगा सकते है। जिसे आप Online Paise कमा सकते है । जैसा कि आप हमारी इस Website पर देख सकते है।