[ रोमांटिक सायरी ]
तुम पूछ लेना शाम से
या पूछ लेना सुबह से
यकीन ना हो अगर तुम्हे
तो पूछ लेना रात से
जब भि दिल धरकता है
धरकता है बस तेरे नाम से।
[ रोमांटिक ]
तुम सूरज हो तुम चाँद हो
तुम यार हो
मेरे प्यार हो
तुम खुआब नहीं
हकीकत हो
जो कुछबी हो
बस मेरी बीबी हो
SAD
तुम दे रही हो दिल में किसी और को जगह,
लेकिन कोई ना चाहेगा तुमको मेरी तरह,
क्या है कुसूर मेरा जो दिलसे उतर गया,
मुड़के भी ना देखा मुझे तुमने दोबारा।
SAD
“सिर्फ दिल टूटा है सांस नहीं,
धड़कनों में रवानी अभी बाकी है,
प्यार का किस्सा ख़तम हो गया तोह क्या
ज़िन्दगी की कहानी अभी बाकी है
ROMANTIC
मेरी किस्मत को मिल गया तेरी किस्मत अब तो हर जगह पैदल चल लेंगे
छाए जलपथ हो या अग्निपथ
किऊ की अब तो बदल जायेगा
अपनी मकसद;
ROMANTIC
तुम मिले नही हमें
ये हमारी तक़दीर है
कह दे खुदा
तुम मेरी हो जाओगे
दिल क्या
तुम्हारे लिए जान भी
हाजिर है।
FUNNY
अगर प्यार है तुम्हे किसी से
तो फिर इजहार कर दो
जल्द से जल्द
अपने दिल का तार जोर लो
कानेसन अये या न अये
अपनी टीभी तो ऑन करलो।
SAD
WAH रे मेरी किस्मत
KEA खूब रंग जमाई है
मेरे दिल की धारकण का
बस पोरसो ही बिदाई है
मेरे किस्मत ने मुझे
स्रिप इसी जीबन में
ना जाने क्या क्या
अंजाम दिखाई है।
FUNNY
मौका वि था और दस्तूर भी था
उनसे मिलने का
पत्ता नहीं केउ हम उनसे
मिल न पाए
सोचे थे जान जाये तो जाये
पर मॉल न जाये
ना मॉल मिला न जान मिला
फिर लौट कर बुद्धू
घर को आए।
FUNNY
तुम अये तो बहार आया
नजर मिलाई तो प्यार आया
कहना चाहे कुछ
दिल की बात
कामबाट उसी टाइम
मेरा बाप आया।
SAD
तेरी याद मैं हम दिन रात रोते रहे
सब कुछ मालूम था हमें
फिर भी हम हस्ते हुए
सबकुछ खोते रहे
दिल मैं कुछ उमीद की
रोशनी जलाये रखे थे
तुम आओगे वापस
एही सोच कर हम
चुप चाप सोते रहे।
No comments:
Post a Comment
any question please comment